• Shravana Putrada Ekadashi | पवित्र / पुत्रदा एकादशी व्रत | Starcatcher Astrologer


    Starcatcher Astrologer

    पवित्र / पुत्रदा एकादशी : साल में आने वाली दो एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है| जिसमे एक एकादशी पौष  माह में आती है और दूसरी श्रावण शुक्ल पक्ष में आती है | इस बार 30 जुलाई 2020 को यह एकादशी आ रही है | मान्यता है की जिन लोगो के संतान नहीं होती अगर वो यह व्रत करे तो उन संतान सुख की प्राप्ति होती है | 

    पवित्र / पुत्रदा एकादशी व्रत मुहूर्त : एकादशी तिथि का प्रारम्भ 30 जुलाई को 1 : 16 AM बजे से होगा और इसकी समाप्ति इसी दिन 11 :49 PM पर होगी | एकादशी व्रत का पारण अगले दिन किया जाता है | व्रत खोलने का समय 31 जुलाई को सुबह 5 : 42 से 8 : 24 तक का है | जबकि द्वादशी तिथि रात 10 : 42 पर समाप्त होगी | 

    एकादशी व्रत का महत्व : यह व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है| इस दिन भगवान् विष्णु के नाम पर व्रत रखकर पूजा अर्चना की जाती है | इस व्रत को करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है | जिनके संतान नहीं होती उनको यह व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है | जिनके पुत्र नहीं है उन पुत्र संतान की प्राप्ति होती है | इस व्रत को करने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है | 

    व्रत की पूजा विधि-विधान : व्रत करने वाले को प्रात: काल उठकर स्नान और दैनिक कार्य से निवृत होकर श्रीहरि विष्णु भगवान् की प्रतिमा को दूध , दही और शुद्ध जल से स्नान कराकर रोली , चन्दन , पुष्प , धुप , दीप आदि से पूजन करके , कपूर , दीपक से भक्ति भावना से आरती करे |  फिर मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तो को बाट दे | व्रत के दिन भजन कीर्तन  में गुजारे जितना हो सके | इस दिन दान जरूर करे और पांच ब्रह्माणो को भोजन कराये और उन का आशीर्वाद ले | व्रत के दिन कथा जरूर पढ़े या सुने इसके बिना व्रत का फल पूरा नहीं मिलता | 

    #Ekadashivarat #July #Lord_vishnu

    Starcatcher Astrologer
    M : +91 98889-71752


  • 0 comments:

    Post a Comment

    यहाँ पर जन्मपत्री देखी और बनाई भी जाती है।

    नमस्कार ज्योतिष के ज्ञान सागर में आपका स्वागत है। ज्योतिष एक बहुत बड़ा आध्यात्मिक विज्ञान है जिसके माध्यम से अपने जीवन से जुडी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। कई वर्षों से ज्योतिष , ध्यान एव् आत्मज्ञान के माध्यम से लोगो की सहायता एव कल्याण के लिए कार्य कर रहे है। यदि आप भी जीवन में असंतुष्ट है और निराश है तो अपनी असंतुष्टि को संतुष्टि में और निराशा को आशा में बदले साथ में अपने जीवन को एक नई राह की तरफ लेजाए।
    किया कराया, काम कारोबार न चलना , सौतन/दुश्मन से छुटकारा, गृह क्लेश , पति पत्नी में अनबन आदि हर समस्या का समाधान ले। इस के लिए अभी हमसे व्हाट्सप्प या फ़ोन पर सम्पर्क करे :

    Powered by Blogger.

    शनि साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव | शनि साढ़ेसाती और ढैय्या कैसे जाने ? | Star Catcher Astrologer

     शनि साढ़ेसाती और ढैय्या आज हम आपको शनि साढ़ेसाती और ढैय्या क्या होता है यह बताने जा रहे है| शनि देव कर्मों का फल देने वाले और न्याय प्रिये ...

    ADDRESS

    Nakodar, Dist. Jalandhar, Punjab

    EMAIL

    astrologerstarcatcher@gmail.com

    MOBILE

    +91 98889-71752 (Whatsapp)

    FOLLOW US

    Facebook,
    Instagram
    Youtube