पवित्र / पुत्रदा एकादशी : साल में आने वाली दो एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है| जिसमे एक एकादशी पौष माह में आती है और दूसरी श्रावण शुक्ल पक्ष में आती है | इस बार 30 जुलाई 2020 को यह एकादशी आ रही है | मान्यता है की जिन लोगो के संतान नहीं होती अगर वो यह व्रत करे तो उन संतान सुख की प्राप्ति होती है |
पवित्र / पुत्रदा एकादशी व्रत मुहूर्त : एकादशी तिथि का प्रारम्भ 30 जुलाई को 1 : 16 AM बजे से होगा और इसकी समाप्ति इसी दिन 11 :49 PM पर होगी | एकादशी व्रत का पारण अगले दिन किया जाता है | व्रत खोलने का समय 31 जुलाई को सुबह 5 : 42 से 8 : 24 तक का है | जबकि द्वादशी तिथि रात 10 : 42 पर समाप्त होगी |
एकादशी व्रत का महत्व : यह व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है| इस दिन भगवान् विष्णु के नाम पर व्रत रखकर पूजा अर्चना की जाती है | इस व्रत को करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है | जिनके संतान नहीं होती उनको यह व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है | जिनके पुत्र नहीं है उन पुत्र संतान की प्राप्ति होती है | इस व्रत को करने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है |
व्रत की पूजा विधि-विधान : व्रत करने वाले को प्रात: काल उठकर स्नान और दैनिक कार्य से निवृत होकर श्रीहरि विष्णु भगवान् की प्रतिमा को दूध , दही और शुद्ध जल से स्नान कराकर रोली , चन्दन , पुष्प , धुप , दीप आदि से पूजन करके , कपूर , दीपक से भक्ति भावना से आरती करे | फिर मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तो को बाट दे | व्रत के दिन भजन कीर्तन में गुजारे जितना हो सके | इस दिन दान जरूर करे और पांच ब्रह्माणो को भोजन कराये और उन का आशीर्वाद ले | व्रत के दिन कथा जरूर पढ़े या सुने इसके बिना व्रत का फल पूरा नहीं मिलता |
#Ekadashivarat #July #Lord_vishnu
Starcatcher Astrologer
M : +91 98889-71752
0 comments:
Post a Comment